सड़क किनारे खड़ी डंफर से टायर खोल ले गए चोर

मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के टिकुरी गांव के समीप बीती रात खड़ी डंफर से टायर खोल ले गए चोर ।प्राप्त जानकारी के अनुसार डंफर चालक बबलू पचदेवरा से मेजारोड भटौती केसर प्लांट आ रहा था। ज्यादा रात होने के कारण बबलू को नींद आने लगी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के टिकुरी गांव के समीप पहुंचा तो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर सो गया। सुबह जब उठकर देखा तो गाड़ी के पिछले भाग से दोनों टायर गायब मिले। बबलू ने बताया कि दोनों टायरों की कीमत लगभग 50 से 60 हजार है। चोरों की इस करतूत से लोगों में भय व्याप्त है।