ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी की आठ भैस

ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भैंस चोरी की घटनाएं आम बात सी हो गई है | जिसके तहत आज औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव में ग्रामीणों के द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे से चोरी की 8 भैंस बरामद की गई | जिसको ग्राम प्रधान तेंदुआवन के द्वारा सभी भैसो को खोल करके गांव के ही बगीचे में बंधवा दिया गया | और स्थानीय औद्योगिक थाना प्रभारी को इस बात की सूचना दी गई है | वही ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि जिस किसी व्यक्ति की भी भैंस हो वह यहां पर आकर के पहचान कर ले जा सकता है |