मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव रेलवे स्टेशन निवासी हजारी प्रसाद निवासी पेशे से किसान है अपनी जीविको पार्जन चलाने के लिए उन्होंने बकरिया पाल रखी थी। जिसकी कीमत लगभग साढ़े आठ हजार बतायी। बीती आधी रात को घर के बाहर बंधी बकरियों को चोर चुरा ले गए सुबह जब उठकर परिजनों ने देखा तो मौके पर बकरिया नहीं मिली जिसकी तलाश उन्होंने कई जगह की लेकिन पता नहीं चल सका। आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों में खासा आक्रोश है जबकि महीने भर पूर्व ही रेलवे स्टेशन परिसर से दो बाइके भी चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस इन सब घटनाओं से अनजान बनी हुई है।
घर के बाहर बंधी बकरिया चुरा ले गए चोर